गाजियाबाद, 29 मार्च (हि.स.)। हमारे देश की सबसे बढ़ी खूबी यह है की आपसे में भले ही लोग लड़ते झगड़ते हो, लेकिन जब कोई मुसीबत या परेशानी आती है तो सब लोग जाति-धर्म से उठकर उससे मिलजुल उसका मुकाबला करते हैं और उसपर फ़तेह हासिल करते हैं। कोरोना वायरस पर अंकुश के लिया लगाए गए लॉक डाउन के बाद परेशानी में फंसे लोगों की मदद के लिए अब सभी जाती -धर्म के लोग एक जुट होकर अपने हाथ बढ़ा रहे हैं । भूख प्यास से परेशान लोगों को खाना वह राशन उपलब्ध करा रहे हैं। रेलवे स्टेशन के नजदीक भूड़ भारत नगर मस्जिद इंतजामया कमेटी पिछले तीन दिनों से रेलवे स्टेशन के आस पास मजदूरों अन्य परेशान लोगों की मदद में जुटी है। साथ ही उन्हें खाने का इंतजाम भी कर रही है।
कमेटी के प्रबंधक मोहम्मद ने बताया कि लगातार लोगों की परेशानियां बढ़ने लगी हैं खासतौर पर रेलवे स्टेशन के पास गरीब तबके के लोग ज्यादा रहते हैं उनमें अनेक भिखारी भी हैं इसको देखते हुए अपना इंसानियत का फर्ज निभाते हुए कमेटी की ओर से लगातार खाना वितरित किया जा रहा है । गुरुद्वारा अर्जुन नगर रमते राम रोड में एक लंगर की व्यवस्था चालू करी गई है आज पहले दिन 600 पैकेट खाने के भिजवाए गए हैं। समाजसेवी सरदार इंदरजीत सिंह टीटू ने रविवार को बताया कि रोजाना दोपहर को एक बजे खाने के पैकेट के तैयार कर देंगे । जो भी व्यक्ति सेवा करना चाहे वहां से ले जाकर जरूरंदो तक पहुंचा सकता है। अनंत उन्नति फाउंडेशन की फाउंडर प्रीति चौधरी ने बताया कि इंदिरापुरम इलाके में स्थित झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले करीब 150 मजदूरों और उनके बच्चों के लिए नाश्ते के लिए बिस्किट और 5– 5 किलो चावल एवं 1-1 नमक का पैकेट वितरित किया गया है ।