ताइपे, 02 जनवरी (हि.स.)। ताइवान में गुरुवार को सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस हादसे में 10 लोगों को बचा लिया गया है लेकिन तीन लोग अभी भी लापता हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जांच अभियान जारी है। इससे पहले बताया गया था कि यूएच-60 ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के साथ संपर्क टूट गया था। इस हेलीकॉप्टर में ताइवान के सेनाध्यक्ष शेन-यी मिंग और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी सवार थे।
हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि बचाए गए यात्रियों में शेन शामिल हैं या नहीं। सुबह लगभग 9 बजे के करीब यिलन शहर के पर्वतीय इलाके में हेलीकॉप्टर को आपात स्थिति में उतारना पड़ा। अभी तक हादसे का कारण पता नहीं चल सका है।