सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश, लोगों के घरों में भरा पानी
भावनगर/अहमदाबाद, 08 जून (हि.स.)। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के साथ अहमदाबाद में मेघराज ने धमाकेदार एंट्री की है। भावनगर में एक घंटे में गरज के साथ साढ़े तीन इंच बारिश हुई। निचले इलाकों में भारी बारिश से लोगों के घरों में पानी भर गया। मौसम की पहली बारिश ने महानगरपालिका की पोल खोल दी है। नाली जाम होने से सड़कों पर पानी भर गया था।
सोमवार को भारी बारिश के बाद योगेश्वर नगर, भरतनगर, कालीयाबिड सागवाड़ी में घरों में पानी घुस गया। कुम्हारवाड़ा, हाडनगर सहित निचले इलाकों में जलभराव से बाढ़ जैसी हालात पैदा हो गये। बारिश के साथ मोबाइल टॉवर पर बिजली गिरने से सिंधी कैंप क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट हो गया। भावनगर जिले के घोघा सहित ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश हुई। गोंडल में एक घंटे में ढाई इंच बारिश हुई, परिणामस्वरूप काशी विश्वनाथ रोड पर जलभराव हो गया। बाबरा के नीलवाड़ा गांव में एक घंटे में साढ़े तीन इंच बारिश हुई। जिससे गांव में बाढ़ जैसे हालात बन गये। इसके अलावा वाखिया, सुखपुर, किडी, करियाना सहित पांचाल क्षेत्र के अधिकांश गांवों में भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई। बाबरा शहर में सुबह से बारिश हो रही है।
भावनगर की सोसायटिओ के अधिकांश घरों में पानी भर गया था, जिससे घरों के सामानों काे नुकसान पहुंचा। भावनगर में भारी बारिश ने निगम की मानसून से निपटने की तैयारियों की पोल खोल दी। नाले जाम होने से पूरे शहर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गयी है। ऊना में भी भारी बारिश हुई।
भावनगर जिले में दो घंटे में भावनगर में 3.5 इंच, वल्लभीपुर में 60 मिमी, उमराला में 48,मिमी, घोघा में 36 मिमी, गरियाधार में 03 मिमी, जेसर में 08 मिमी और गोंडल में एक घंटे में ढाई इंच बारिश हुई है।अमरेली जिले में लगभग सभी जगह बारिश हुई। बारिश के कारण जिले में चेक डैमों में बाढ़ आ गई है। सावरकुंडला और आसपास के ग्रामीण इलाकों के अलावा अमरेली, बागसरा, सावरकुंडला, धारी पंथ में भारी बारिश हुई। अहमदाबाद में भी बादलों ने अपना रंगा दिखाया। अचानक मौसम बदल और भारी बारिश हुई। जिसके कारण नागरिकों को गर्मी से राहत मिली। सड़कों पर भारी जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़।