सब पानी-पानी बिहार में बारिश से

0

पटना, 21 जून (हि.स.)।बिहार में चक्रवाती सिस्टम से कम दबाव का केंद्र बना हुआ है़। राज्य में लगातार बारिश की वजह से सामान्य जनजीवन पटरी से उतर गया है। बादलों की आवाजाही मौसम विज्ञानियों के लिए  भी पहेली बन गई है। प्रदेश में 20 जून तक 239.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है़।
सामान्य से अत्यधिक बारिश होने की वजह  से नेपाल से निकलकर उत्तर बिहार में बहने वाली गंडक और कोसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। गंगा, घाघरा और उनकी अन्य सहायक नदियों का जल स्तर भी लगातार बढ़ रहा है़।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंडक नदी मुजफ्फरपुर जिले के रेवा घाट में खतरे के निशान से 40 सेंटीमीटर और गोपालगंज जिले के डुमरिया घाट में 1.29 सेंटीमीटर ऊपर बह रही थी। कोसी नदी का जल स्तर नेपाल से सटे  वीरपुर में खतरे के निशान से करीब 31 सेंटीमीटर ऊपर था। हालांकि, दोनों नदियों के जल स्तर में कमी का रुख है।
गंगा नदी का जल स्तर पटना के दीघा घाट पर खतरे के निशान से 1.05 मीटर, गांधी घाट पर 1.63 मीटर  नीचे  है। हालांकि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और यह एक से दो दिनों में खतरे के निशान को पार कर जाएगी।
बीस जून को सुबह से लेकर रात तक प्रदेश में औसतन 38 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गंडक और कोसी नदियों के जल अधिग्रहण क्षेत्र में  सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गयी है़।   मौसम विज्ञानियों का मानना है कि जिस तरह कम दबाव का केंद्र गहराता जा रहा है, उससे अगले दो दिनों तक प्रदेश के लिए काफी संवेदनशील हैं। हालांकि, जल संसाधन विभाग ने अपने सभी तटबंधों को सुरक्षित होने का दावा किया है।
जिलेवार बरसात के आंकड़ो के अनुसार, पश्चिमी चंपारण में 520 मिलीमीटर, कैमूर 307 मिलीमीटर, नवादा 282 मिलीमीटर, गोपालगंजज 280 मिलीमीटर, जमुईई 274 मिलीमीटर और मुंगेर में 270 मिलीमीटर वर्षा हुई। राज्य के भागलपुर में 265 मिलीमीटर, बेगूसराय 245 मिलीमीटर,दरभंगाा 236 मिलीमीटर,जहानाबाद 214 मिलीमीटर,बक्सर 213 मिलीमीटर और नालंदा में 209 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। उधर, पटनाा में 206 मिलीमीटर, लखीसरायय 205 मिलीमीटर और बांका में बांका में 201 मिलीमीटर बरसात हुई।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *