बिहार में लू से 71 लोगों की मौत ,जनजीवन तबाह

0

अकेले औरंगाबाद जिले में शनिवार देर रात तक 33, गया में 25 और नवादा में 13 लोगों की मौत हो गयी।



पटना,16 जून (हि.स.)। राजधानी पटना दशकों बाद भीषण गर्मी की चपेट में है।गर्मी ऐसी है कि न सुबह में चैन और न ही रात में राहत मिल रही है। शनिवार को गर्मी ने यहां  53 सालों का रिकॉड तोड़ दिया। शनिवार को तापमान लगभग 46 डिग्री पहुंच गया। सुबह से शुरू हुई गर्म हवाएं देर रात तक चलती रहीं और लू ने बिहार में भयंकर कहर बरपा दिया ।  प्रचंड  लू और  गर्मी से मगध प्रमंडल में अब तक 71 लोगों की मौत हो गयी। अकेले औरंगाबाद जिले में शनिवार देर रात तक 33, गया में 25 और नवादा में 13 लोगों की मौत हो गयी।  औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ. सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने हीट स्ट्रोक से 27 लोगों की मौत की पुष्टि की ।  गया के डीएम ने लू से 12 और नवादा के डीएम कौशल कुमार ने 03 लोगों की मौत लू से होने की पुष्टि की है। राज्य सरकार ने लू से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा की है। लू का प्रकोप रविवार को भी जारी है। रविवार को दोपहर पटना का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच चुका है । औरंगाबाद के डीडीसी घनश्याम मीणा के अनुसार यहां सदर अस्पताल में हीट स्ट्रोक से पीड़ित कई लोगों का इलाज  चल रहा है।  गया में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अलग-अलग जिलों के लू के शिकार 25 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *