चाय की चुस्कियों के साथ अब सरकारी कर्मचारी नहीं उठा पाएंगे बिस्कुट का आनंद

0

सर्कुलर में उप सचिव की ओर से कहा गया है कि मंत्री चाहते हैं कि आधिकारिक बैठकों में केवल सेहतमंद ‘स्नैक’ ही परोसे जाएं और बिस्कुट दिए जाने से बचा जाए।



नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अब अपनी बैठकों में स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए बिस्कुट के स्थान पर सेहतमंद ‘स्नैक’ चाय-नाश्ते के लिए उपयोग में लाएगा। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक विभागीय सर्कुलर जारी कराया है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी इस आतंरिक सर्कुलर को 19 जून को जारी किया गया था। सर्कुलर में उप सचिव की ओर से कहा गया है कि मंत्री चाहते हैं कि आधिकारिक बैठकों में केवल सेहतमंद ‘स्नैक’ ही परोसे जाएं और बिस्कुट दिए जाने से बचा जाए। इसका मतलब है कि कैंटिन से अब आधिकारिक बैठक में सेहतमंद स्नैक जैसे लाई-चना, खजूर, भूना चना, बादाम और अखरोट ही परोसे जाएंगे। इसके अलावा सर्कुलर में पहले से जारी प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग नहीं किए जाने के प्रशासनिक विभाग के निर्देश का पालन करने के लिए भी कहा गया है।

डॉ. हर्षवर्धन इससे पहले पर्यावरण मंत्री भी रहे हैं। उस दौरान उन्होंने पर्यावरण के लिए एक ‘ग्रीन गुड डीड्स’ अभियान भी चलाया था और अपने मंत्रालय की ओर से होने वाले कार्यक्रमों में प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगा दी थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *