डेढ माह बाद आक्सीजन के सहारे दफ्तर पहुंचे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री

0

कोरोना के कारण फेफड़ों में हुआ था 80 प्रतिशत संक्रमण पीजीआई रोहतक व मेदांता से चल रहा इलाज 



चंडीगढ़, 28 जनवरी। हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज गुरुवार को आक्सीजन सिलेंडर के सहारे चंडीगढ़ सिविल सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में पहुंचे। विज पिछले करीब डेढ माह से उपचाराधीन हैं। अभी कुछ दिनों तक ऑक्सीजन सिलेंडर उनके साथ ही रहेगा। कोरोना के कारण विज के फेफड़ों में 80 प्रतिशत तक संक्रमण था, जिस वजह से उन्हें सांस लेने में दिक्कत आई।
गुरुवार को अनिल विज चंडीगढ़ पीजीआई में जांच के लिए आए थे। इसके बाद वह कार्यालय पहुंच गए। हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन, गृह सचिव राजीव अरोड़ा व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने विज के कार्यालय पहुंचकर उनके साथ मुलाकात की और कुशलक्षेम जाना।विज तीन दिसंबर को आखिरी बार चंडीगढ़ दफ्तर आए थे। इसके बाद नियमित जांच में पांच दिसंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
 विज अंबाला कैंट स्थित सिविल अस्पताल में ही दाखिल हुए। यहां उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें पीजीआई रोहतक शिफ्ट किया गया। पीजीआई रोहतक के डॉक्टरों ने उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता में रैफर कर दिया। मेदांता में उनका कई दिनों तक उपचार चला और कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे अंबाला कैंट स्थित अपने घर पर पहुंचे। विज पिछले करीब तीन सप्ताह से अंबाला में ही हैं।
कार्यालय में पहुंच कर मंत्रियों व अधिकारियों से मुलाकात के बाद विज ने अपने निजी स्टॉफ के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण फाइलें भी निपटाई। विज के निजी सचिव विजय शर्मा व सतीश शर्मा सहित ने स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा व शहरी स्थानीय निकाय विभाग से जुड़ी कई फाइलों के बारे विज को रिपोर्ट दी। इसके बाद उन्होंने कई फाइलों पर साइन भी किए।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *