एचडीएफसी ग्रुप भी पीएम-केयर्स फंड में देगा 150 करोड़ रुपये
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। निजी क्षेत्र की वित्तीय सेवा प्रदाता एचडीएफसी समूह ने पीएम-केयर्स फंड में 150 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ जारी अभियान के लिए एचडीएफसी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री राहत कोष यानी पीएम-केयर्स फंड में ये राशि देने की घोषणा की है।
एचडीएफसी लिमिटेड के चेयरमैन दीपक पारीक ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह हम सभी के लिए अनिश्चित और प्रयास करने वाला दौर है। पारीक ने कहा कि इसी के मद्देनजर पीएम केयर्स फंड में हमारा ये योगदान केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, सशस्त्र बलों, अर्द्धसैनिकों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों और सफाईकर्मियों आदि की सराहना के लिए है।
कोरोना वायरस के खिलाफ जारी अभियान में मदद के लिए 28 मार्च को पीएम-केयर्स फंड गठित किया गया है।