एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ के पार

0

मार्केट कैप के मामले में  देश की तीसरी सबसे मूल्‍यवान कंपनी   



नई दिल्‍ली, 25 नवम्‍बर (हि.स.)। निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) शुरुआती कारोबार के दौरान पहली बार बुधवार को आठ लाख करोड़ रुपये के पार हो गया। इस उपलब्धि को हासिल करने वाला ये देश का पहला बैंक है।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) पर बैंक का मार्केट कैप बढ़कर 8,05,742 करोड़ रुपये हो गया है। इसके साथ एचडीएफसी बैंक बाजार पूंजीकरण के मामले में तीसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है।

उल्लेखनीय है कि मार्केट कैप के लिहाज से पहले स्थान पर रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) है, जबकि दूसरा स्थान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) कंपनी का है। इस साल अब तक एचडीएफसी बैंक के शेयरों में 15.11 फीसदी की तेजी आई है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *