एचडीएफसी बैंक ने एफडी पर ब्‍याज दरों में की बड़ी कटौती, नई दरें लागू

0

हालिया संशोधन के बाद एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से लेकर 14 दिनों की अवधि पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है।



 दिल्‍ली, 18 नवम्बर (हि.स.) । निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने फिक्‍सड डिपॉजिट (एफडी) पर ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है, जो कि 16 नवम्बर से लागू हो चुकी है। एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को नियामकीय फाइलिंग में इसकी जानकारी दी है।
हालिया संशोधन के बाद एचडीएफसी बैंक 7 दिनों से लेकर 14 दिनों की अवधि पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। वहीं 15-29 दिनों की एफडी के लिए यह 4 फीसदी, 30-45 दिनों की अवधि के लिए 4.90 फीसदी का ब्याज दे रहा है। वहीं 46 दिनों से लेकर 6 महीनों की एफडी पर बैंक 5.40 फीसदी का ब्‍याज अब ग्राहकों को देगा।
इसी तरह 6 महीने एक दिन से 9 महीने के लिए एफडी करवाने पर ग्राहकों को 5.80 फीसदी का ब्‍याज मिलेगा, जबकि नौ महीने से अधिक और 1 साल से कम अवधि के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर अब एचडीएफसी बैंक 6.05 फीसदी ब्‍याज देगा।
उल्‍लेखनीय है कि एक साल की अवधि वाले एफडी की जमा दरों में एचडीएफसी बैंक ने 0.15 फीसदी की कटौती की है। अब इन एफडी पर ग्राहकों को 6.30 फीसदी की दर से ब्‍याज मिलेगा। वहीं एक से दो साल की एफडी के ब्‍याज दर में भी बैंक ने 0.15 फीसदी की कटौती की है। लेकिन वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर एचडीएफसी बैंक 0.50 फीसदी का अतिरिक्‍त ब्‍याज देता रहेगा।
एफडी की ब्‍याज दरें जो 16 नवम्बर से हैं प्रभावी :-
अवधि—————— ब्‍‍‍‍‍याज दर
7-14 दिन———–3.50 फीसदी
15-29 दिन———-4.00 फीसदी
30-45 दिन———4.90 फीसदी
46-60 दिन———5.40 फीसदी
61-90 दिन———5.40 फीसदी
91 दिन-6 महीने—-5.40 फीसदी
6 महीने 1 दिन-9 महीने—5.80 फीसदी
9 महीने 1 दिन–1 साल—-6.05 फीसदी
एक साल से 2 साल की अवधि के लिए संशोधित जमा दरें :-
अवधि ब्‍‍‍‍‍याज———–ब्‍‍‍‍‍याज दरें
एक वर्ष———–6.30 फीसदी
एक वर्ष 1 दिन- 2 वर्ष—6.30 फीसदी
दो साल से लेकर 10 साल तक की एफडी के लिए संशोधित दरें
अवधि—————–ब्‍‍‍‍‍याज दरें
2 साल 1 दिन-3 साल—–6.40 फीसदी
3 साल 1 दिन-5 साल—–6.30 फीसदी
5 साल 1 दिन-10 साल—-6.30 फीसदी

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *