एचडीएफसी बैंक का मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर रहा 6345 करोड़ रुपये

0

इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.38 फीसदी रहा। इसमें तिमाही आधार पर कमी आई लेकिन सालाना आधार पर इजाफा हुआ।



नई दिल्‍ली, 19 अक्‍टूबर (हि.स.)। निजी क्षेत्र और देश की दूसरी सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी का वित्‍तवर्ष की दूसरी तिमाही में मुनाफा 27 फीसदी बढ़कर 6,345 करोड़ रुपये रहा। बैंक को यह मुनाफा पिछले साल की सितम्बर तिमाही के प्रॉफिट (5,005 करोड़ रुपये) के मुकाबले 26.8 फीसदी ज्यादा है।
वहीं, बैंक की कुल आय 19.6 फीसदी बढ़कर 33,755 करोड़ रुपये रही। जबकि जुलाई-सितम्बर 2018 में बैंक की आय 28,215.2 करोड़ रुपये थी। बैंक ने शनिवार को दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। इसके साथ बैंक को ब्याज से आय 15 फीसदी बढ़कर 13,515 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में 11,763.4 करोड़ रुपये थी।
बैंक के ग्रॉस एनपीए में आई कमी
इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.38 फीसदी रहा। इसमें तिमाही आधार पर कमी आई लेकिन सालाना आधार पर इजाफा हुआ। इस साल जून तिमाही में जीएनपीए 1.40 फीसदी और पिछले साल सितम्बर तिमाही में 1.33 फीसदी था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *