नई दिल्ली/मुंबई, 19 दिसम्बर (हि.स.)। निजी क्षेत्र की बैंक एचडीएफसी बैंक लिमिटेड का मार्केट कैप सौ बिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर गया। इस तरह एचडीएफसी बैंक यह मुकाम हासिल करने वाली देश की तीसरी बड़ी कंपनी बन गई है। यह कंपनी गुरुवार को सौ बिलियन डॉलर की मार्केट कैप वाली कंपनियों की सूची में शामिल हो गई, जबकि इस सूची में 140.74 बिलियन डॉलर मार्केट कैप के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल) टॉप पर और दूसरे स्थान पर 114.60 बिलियन डॉलर के एम-कैप के साथ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) है।
इस मुकाम को हासिल करने के बाद एचडीएफसी बैंक दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों की सूची में 110 वें स्थान पर आ गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस सूची में 109 ऐसी कंपनियां हैं, जिनका मार्केट कैप 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा है। यदि दुनियाभर में 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा मार्केट कैप वाले सबसे मूल्यवान बैंकों और फाइनेंशियल कंपनीज की बात करें, तो एचडीएफसी बैंक का स्थान 26वां आता है।
उल्लेखनीय है कि एचडीएफसी बैंक उच्च राजस्व और लाभ के लिए भारत के अर्द्ध शहरी और ग्रामीण इलाकों में अपनी शाखाएं बढ़ाने पर ध्यान दे रहा है। वहीं, सितंबर 2019 के आंकड़ों के अनुसार, बैंक की करीब 52 फीसद शाखाएं बड़े महानगरों और शहरी क्षेत्रों के अलावा अन्य जगहों पर थीं। निवेशक कंपनी से मुनाफे वाले प्रदर्शन करने को बनाए रखने की उम्मीद के चलते लगातार इसके शेयर खरीद रहे हैं।