सीबीएसई को हिंसा प्रभावित जिलों में परीक्षा के स्थायी इंतजाम करने के निर्देश

0

हाईकोर्ट में सवा दो बजे सीबीएसई बताएगी अपनी योजना



नई दिल्ली, 26 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) को निर्देश दिया है कि वो दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में हिंसा प्रभावित इलाकों में परीक्षा को लेकर स्थायी इंतजाम करे। हाईकोर्ट ने आज सीबीएसई को सवा दो बजे अपनी योजना के बारे में कोर्ट को बताने का निर्देश दिया। इस मामले पर सवा दो बजे फिर सुनवाई होगी।

पिछले 25 फरवरी को हाईकोर्ट ने सीबीएसई को निर्देश दिया था कि वे हिंसा प्रभावित इलाकों में परीक्षा केंद्र के बारे में जल्द फैसला करे। जस्टिस राजीव शकधर की बेंच ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है।

कोर्ट ने सीबीएसई को निर्देश दिया था कि वो इस संबंध में जल्द फैसला कर संबंधित पक्षों को सूचित करें। हाईकोर्ट पूर्वी दिल्ली के भाई परमानंद विद्या मंदिर की याचिका पर सुनवाई कर रहा है। याचिका में कहा गया है कि उनके स्कूल के छात्रों का चंदू-नगर करावल नगर रोड पर न्यू संध्या पब्लिक स्कूल में परीक्षा केंद्र है। ये इलाका हिंसा प्रभावित है। उनके स्कूल के छात्रों का वर्तमान माहौल में परीक्षा केंद्र पर पहुंचना मुश्किल है।

याचिका में मांग की गई है कि उनके स्कूल के करीब 550 छात्रों का परीक्षा केंद्र बदलने का दिशानिर्देश जारी किया जाए। याचिका में कहा गया है कि दसवीं के छात्रों की 26 फरवरी को अंग्रेजी की परीक्षा है जबकि बारहवीं के छात्रों की वेब अप्लीकेशन और मीडिया की परीक्षा है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मिले इनपुट के मुताबिक ये साफ है कि न्यू संध्या पब्लिक स्कूल में परीक्षा संभव नहीं है। वहां स्थिति तनावपूर्ण है। हम बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से चिंतित हैं।

सुनवाई के दौरान स्कूल की ओर से वकील कमल गुप्ता ने कहा था कि इलाके में हिंसक झड़प और दंगे हो रहे हैं। परीक्षा केंद्र पर पहुंचना छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए असुरक्षित है। स्कूल को जब उनके छात्रों के परीक्षा केंद्र के बारे में पता चला तो उन्होंने सीबीएसई को इसके बारे में अवगत कराया था। स्कूल ने कहा था कि परीक्षा केंद्र करीब 16 किलोमीटर दूर है, जहां पहुंचने में 40 मिनट से ज्यादा का कमय लगता है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *