दिल्ली पुलिस और राज्य सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस

0

नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। दिल्ली हाई कोर्ट ने अभिनेत्री स्वरा भास्कर, आरजे सायमा, सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष मंदर और आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है। चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने 13 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।

वकील संजीव कुमार ने याचिका दायर की है। याचिका में दिल्ली दंगों पर हर्ष मंदर की हाई कोर्ट में लंबित याचिका पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। याचिका में दिल्ली दंगों की एनआईए से जांच कराने की मांग की गई है। संजीव कुमार ने स्वरा भास्कर, आरजे सायमा, हर्ष मंदर आदि को अर्बन नक्सली बताया गया है।

याचिका में कहा गया है कि अर्बन नक्सली समूह की योजना भारत को बदनाम करने, भारत को एक विफल राष्ट्र के रूप में पेश करने और भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की योजना है। याचिका में कहा गया है कि इनकी योजना सड़कों पर यातायात जाम कर दिल्ली की घेराबंदी करनी थी।

याचिका में हर्ष मंदर की जिस याचिका पर मुकदमा चलाने की मांग की गई है, हाई कोर्ट ने उस पर सुनवाई करते हुए पिछले 27 फरवरी को केंद्र सरकार से जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। साथ ही पिछली 26 फरवरी को भड़काऊ भाषण देने के मामलों में शामिल रहे नेताओं के खिलाफ एफआईआर दायर करने का निर्देश भी कोर्ट ने दिया है। हर्ष मंदर ने अपनी याचिका में आरोप लगाया है कि भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयानों के कारण दिल्ली में हिंसा भड़की थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *