हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स की नई वेव सीरीज हसमुख का प्रसारण रोकने से किया इनकार.
नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.) । दिल्ली हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स की नई वेव सीरीज हसमुख का प्रसारण रोकने से इनकार कर दिया है। जस्टिस संजीव सचदेवा की बेंच ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई सुनवाई के बाद ये आदेश दिया।
याचिका वकील आशुतोष दुबे ने दायर किया था। याचिका में कहा गया था कि वेब सीरीज हसमुख में वकीलों के चरित्र पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। याचिका में हसमुख सीरीज के चौथे एपिसोड बंबई में बंबू पर आपत्ति जताई गई थी। इस एपिसोड में वकीलों को कथित तौर पर चोर, दुर्जन और गुंडे के तौर पर दिखाया गया है। याचिका में कहा गया था कि इस सीरीज के प्रसारण पर रोक लगाई जाए। याचिका में इस सीरीज के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर से वकील बिरादरी से क्षमा मांगने की मांग की गई है।
हसमुख सीरीज लॉकडाउन के दौरान रिलीज हुई थी। कॉमेडियन और एक्टर वीर दास इस सीरीज के मुख्य कलाकार हैं। वीर दास के अलावा मनोज पावा, रणवीर शौरी और रवि किशन जैसे एक्टर्स अहम भूमिका में हैं। वेब सीरीज़ में हसमुख नाम के स्टैंडअप कॉमेडियन की कहानी सुनाई गई है। वह उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से निकलर मुंबई में बड़ा स्टार बन जाता है।