नई दिल्ली, 26 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली हाईकोर्ट ने आईपीएल मैचों के लिए खिलाड़ियों की बोली(प्लेयर ऑक्शन) लगाने पर रोक लगाने की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दिया है। याचिका में कहा गया था कि खिलाड़ियों की बोली लगाना गैरकानूनी है और इसे रोका जाना चाहिए।
याचिका सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर शर्मा ने दायर किया था। याचिका में कहा गया था कि आईपीएल के लिए खिलाड़ियों की बोली लगाना संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। याचिका में कहा गया था कि खिलाड़ियों की खुलेआम बोली लगाना भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा। याचिका में कहा गया था कि इस गैरकानूनी काम में केंद्र सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। सरकार इस गैरकानूनी काम को रोकने में असफल रही है ।
याचिका में कहा गया था कि आईपीएल कानून को ताक पर रखकर मनुष्य की बोली लगा रहा है जो कानून का मजाक है। याचिका में कहा गया था कि आईपीएल में खिलाड़ियों की बोली लगाना बराबरी के संवैधानिक अधिकारों का उल्लंघन है। याचिका में इस मामले में कार्रवाई करने और दोषियों को सजा देने की मांग की गई थी।