चीनी-अमेरिकी नागरिकों के प्रति घृणा अपराध की घटनाओं में वृद्धि
लॉस एंजेल्स 21 मई (हिस): अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में कारोबार खुलने के साथ एशियाई, ख़ासकर चीनी- अमेरिकी नागरिकों के प्रति कोरोना से उपजी घृणा अपराध की घटनाओं में तेज़ी से वृद्धि हो रही है। इन चीनी अमेरिकी नस्ल के लोगों के साथ सब वे, माल और बाज़ार में आमतौर पर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। उन्हें कहा जा रहा है कि वह अपने देश जाएँ। ह्यूमन राइट कमीशन ने दावा किया है कि उनके पास सैकड़ों शिकायतें आ रही हैं। न्यू यॉर्क गवर्नर एंड्रयू कोम ने इस तरह की घटनाओं की निंदा की है। न्यू यॉर्क पुलिस ने ऐसी घटनाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए है।
न्यू यॉर्क में चीनी समुदाय के प्रति घृणा अपराध की ज़्यादा घटनाएँ हुई हैं। न्यू यॉर्क में घृणा अपराध के मामले में पुलिस ने दो लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में हिरासत में लिया है। गुरुवार को क्वींस इलाक़े में एक ४७ वर्षीय चीनी को उस समय एक स्थानीय व्यक्ति नें पीछे से धक्का दे कर गिरा दिया, जब वह अपने दस साल के बेटे के साथ बस स्टाप की ओर जा रहा था। इसी तरह न्यू यॉर्क पुलिस ने मंगलवार को एक तेरह वर्षीय किशोर को मैनहटन क्षेत्र में हिरासत में लिया है, जिसने एक 59 वर्षीय चीनी वृद्ध से गाली गलोच किया और पीछे से धक्का मार कर गिरा दिया।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कैलिफ़ोर्निया में एलमेडा और साँटा क्लारा काँउंटी में भी चीनी समुदाय के लोगों के साथ धकियाना, लतियाना और पीछे से धक्का दे कर गिराने की घटनाएँ हो रही है। साँटा क्लारा ने तो एक चीनी शक्ल सूरत में वियतनामी को ही धमका डाला और पिस्तौल नुमा हाथ बना कर धमकी दी कि वह अपने देश चला जाए। स्थानीय अमेरिकी लोगों की मान्यता है कि कोरोना संक्रमण चीन के कारण अमेरिका आया है, जिस से हज़ारों लोगों को जानें गँवानी पड़ी है। सिएटल, वाशिंगटन में दर्ज एक शिकायत में कहा गया है होम डिपो के बाहर कार पार्किंग में एक चीनी को कहा गया कि वह आँख खोल कर ड्राइव करे और अपने देश लौट जाए। विसकोनसिन राज्य में स्टीवेनसन पवाइंट में ग्रोसरी स्टोर में कुछ चीनी नागरिकों को धमकाया गया। अमेरिका में चीनी और भारतीय समुदाय के साथ अन्यान्य एशियाई देशों के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं।