बिहार के थाना में विधि व्यवस्था के लिए सृजित किए गए 7,800 पद

0

इन पद में 5500 सब इंस्पेक्टर के तो वहीं 2300 एएसआई के पदों को सृजित किया गया है।



बेगूसराय, 05 सितम्बर (हि.स.)। बिहार में विधि व्यवस्था संधारण और अनुसंधान को लेकर नीतिश सरकार ने 7800 नए पुलिस पदाधिकारी के पद स्वीकृति दी है। इन पद में 5500 सब इंस्पेक्टर के तो वहीं 2300 एएसआई के पदों को सृजित किया गया है। बेगूसराय पुलिस रेंज के जीरोमाइल स्थित होटल युवराज होटल में गुरुवार को आयोजित विधि व्यवस्था संधारण कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक सह कार्यशाला के बाद बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक (विधि व्यवस्था) अमित कुमार ने यह जानकारी दी।
अमित कुमार बताया कि बिहार में आम लोगों को बेहतर सुविधा के साथ न्याय देने को लेकर राज्य सरकार ने विधि व्यवस्था और अनुसंधान को अलग-अलग कर दिया है। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की स्वीकृति हो गई है। भौतिक संसाधनों के लिए थाना और ओपी में नया भवन बनाया जाएगा। जिसमें दोनों पदाधिकारी के बैठने हेतु अलग-अलग कार्यालय बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बीते वर्षों में जिस थाना में भवन का निर्माण हो हुआ है। वहां दोनों पदाधिकारी की  बैठने की व्यवस्था की जा रही है। कुछ पदाधिकारी ट्रेनिंग में हैं। उन्होंने बताया कि महिला थाना ौर अनुसूचित थाना को छोड़कर बाकी सबी थाना और ओपी में जल्दी ही पदाधिकारी की तैनाती कर दिया जाएगा।
समीक्षा के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक ने बेगूसराय रेंज डीआईजी राजेश कुमार, बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार, खगड़िया एसपी मीनू कुमारी, नवगछिया एसपी निधि रानी से कानून व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करने के बाद बेगूसराय, खगड़िया एवं नवगछिया के विधि व्यवस्था इकाई के प्रभारी पदाधिकारी एवं एडिशनल एसएचओ को कार्यशाला में पूरी व्यवस्था के बारे में जानकारी दी गई।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *