नई दिल्ली, 03 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की दूसरी एवं अन्तिम सूची बुधवार रात जारी कर दी।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी मुख्यलाय में यह सूची जारी की। इससे पहले भाजपा ने सोमवार को 78 उम्मीदवारों की पहले सूची जारी की थी । राज्य की 90 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पार्टी ने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
भाजपा ने दूसरी सूची में नारायनगढ़ से सुरेंदर राणा, पानीपति सिटी से प्रमोद विज, गनौर से निर्मल चौधरी, खरखौदा से मीना नरवाल, फतेहाबाद से दुदाराम बिश्नोई, आदमपुर से सोनाली फोगाट, तोशम से शशिरंजन परमार, मेहम से शमशेर, कोसली से लक्ष्मण यादव, रेवाड़ी से सुनील मुसेपुर, गुड़गांव से सुधीर सिंगला और पलवल से दीपक मंगला को मैदान में उतार है। इस लिस्ट में भी बादशाहपुर सीट से विधायक राव नरबीर सिंह और फरीदाबाद से विधायक बिपुल गोयल का नाम नहीं है। ये दोनों राज्य सरकार में मंत्री भी थे।