हरियाणा ने पंजाब जाने वाली बसें की बंद

0

किसानों के दिल्ली कूच पर लिया फैसला चंडीगढ़ ने हरियाणा व दिल्ली जाने वाली बसें रोकी



चंडीगढ़, 25 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार ने बुधवार को एक अहम फैसला लेकर पंजाब जाने वाली सभी बसों का संचालन तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है। रूट पर उतरी बसों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने किसानों के आंदोलन के कारण यह फैसला लिया है।

पंजाब के विभिन्न जिलों से दिल्ली जाने वाले किसान हरियाणा की सीमाओं तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में हरियाणा सरकार ने आपात बैठक के बाद पंजाब जाने वाली सभी बसों को रोक दिया है।
परिवहन निदेशक द्वारा राज्य के सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि आगामी आदेश तक पंजाब जाने वाली सभी बसों को रोक दिया जाए। इसके अलावा सभी चालकों व परिचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपनी बसों में 52 से अधिक यात्रियों को न बिठाएं। सभी महाप्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने डिपुओं में पांच-पांच बसों को रिर्जव रखेंगे। आपात स्थिति में इन बसों का इस्तेमाल जिला प्रशासन द्वारा किया जा सकता है।
इस बीच चंडीगढ़ प्रशासन ने भी अहम फैसला लेते हुए हरियाणा से होकर दिल्ली जाने वाली तथा हरियाणा के विभिन्न जिलों में जाने वाली चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की बसों का परिचालन रोक दिया है। चंडीगढ़ प्रशासन के अनुसार हरियाणा के सभी रूट जहां 27 नवंबर तक बंद रहेंगे, वहीं पंजाब व हिमाचल जाने वाली बसों का आवागमन भी प्रभावित होने की संभावना है। ऐसे में सीटीयू की बसों के माध्यम से पंजाब व हिमाचल जाने वाले यात्री पूछताछ केंद्रों से बसों के संचालन की जानकारी हासिल करके ही घरों से बाहर निकलें।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *