चंडीगढ़, 20 नवम्बर (हि.स.)। हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण शुरू हो गया। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला कैंट अस्पताल में वैक्सीन का इंजेक्शन लगवाकर इसकी शुरुआत की। विज देश के पहले स्वास्थ्य मंत्री हैं, जिन्होंने यह ट्रायल करवाया है।
विज ने यह इंजेक्शन पीजीआई रोहतक के विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा पीजीआई हेल्थ यूनिवर्सिटी के वीसी डॉक्टर ओपी कालड़ा की मौजूदगी में लगवाया। टीका लगाने से पूर्व डॉक्टरों ने अनिल विज के स्वास्थ्य की जांच की। इंजेक्शन लगाने के बाद करीब एक घंटे तक विज डॉक्टरों की निगरानी में रहे।
ट्रायल में शामिल होने से पहले विज ने कहा कि उनका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमे शामिल होने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि डाॅक्टरों के परामर्श के बाद ही उन्होंने वालंटियर के रूप में ट्रायल में शामिल होने का फैसला किया है।