चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र, 10 जुलाई (हि.स.)। खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू रैफरंडम-2020 को वोटिंग के दावे कर रहा है। मगर हरियाणा के सिखों ने उसके दावे को नकारते हुए उसे करारा जवाब दिया है। पन्नू ने रैफरंडम-2020 को लेकर 11 जुलाई को कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारा से वोटिंग करने का ऑडियो जारी किया है। मगर इस ऑडियो को हरियाणा के सिख समुदाय ने कड़ा जवाब देते हुए स्पष्ट किया है कि यह केवल अफवाह मात्र है। हालांकि ऑडियो मैसेज के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट हो गई है और गुरुद्वारा छठी पातशाही में हर गतिविधि पर निगरानी रखनी शुरू कर दी है।
हरियाणा में रैफरंडम-2020 को लेकर पिछले 15 दिनों से विदेश से फोन कॉल आ रही हैं। इन फोन काल्स के माध्यम से खालिस्तानी गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा लोगों को रैफरंडम के लिए वोटिंग करने को उकसाया जा रहा है। अब पन्नू ने 11 जुलाई को कुरुक्षेत्र के छठी पातशाही गुरुद्वारा में अरदास कर रैफरंडम के पक्ष में वोटिंग की शुरूआत करने का संदेश जारी किया है। इस ऑडियो संदेश के बाद प्रशासन सतर्क हुआ और छठी पातशाही में पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। प्रशासन की ओर से गुरुद्वारा प्रबंधकों से बातचीत की गई। इसके बाद छठी पातशाही गुरुद्वारा की ओर से वीडियो मैसेज जारी कर गुरपतवंत पन्नू के ऑडियो मैसेज का जवाब दिया।
ऑडियो का जवाब देते हुए गुरुद्वारा छठी पातशाही मैनेजर अमरेंद्र सिंह ने वीडियो संदेश में कहा कि प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि गुरुद्वारा छठी पातशाही में सिख फॉर जस्टिस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है, यह केवल मात्र अफवाह है। इस कार्यक्रम का गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से कोई लेना-देना नहीं है और न ही ऐसा कार्यक्रम भी कार्यक्रम गुरुद्वारा में नहीं रखा गया है। सिख संगत से अपील है कि वह अफवाहों से बचे।
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी का कहना है कि ऑडियो मैसेज के बाद पुलिस सतर्क है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से बकायदा वीडियो मैसेज जारी कर कार्यक्रम को अफवाह बताया है। पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।