हरियाणा में सौर परियोजनाओं पर 600 करोड़ का निवेश करेगी रेज पावर इंफ्रा

0

उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और हरियाणा में कुल 1700 करोड़ निवेश करने का लक्ष्य



गुरुग्राम, 31 अगस्त (हि.स.)। रेज पावर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक केतन मेहता ने हरियाणा में सौर परियोजनाओं के निर्माण और विकास में करीब 600 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। यह उस 1700 करोड़ रुपये की कुल लागत का एक हिस्सा है, जिसके तहत देश के चार राज्यों हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में कुल 450 मेगावाट की सौर परियोजनाओं को विकसित किया जाएगा। यह जानकारी रेज पावर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को मीडिया को जारी ई-मेल विज्ञप्ति में दी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि रेज फ्यूचर एनर्जी इन परियोजनाओं को वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ताओं को बिजली प्रदान करने के उद्देश्य से आईपीपी व्यवसाय के अंतर्गत विकसित कर रही है। रेज फ्यूचर एनर्जी रेज पावर इंफ्रा लिमिटेड का सहायक उद्यम है।
प्रबंध निदेशक केतन मेहता ने कहा है कि भारत में ऊर्जा परिदृश्य तेजी से बदल रहा है । रेज फ्यूचर एनर्जी उपभोक्ताओं को ऑफ ग्रिड और ऑन ग्रिड दोनों के लिए स्वच्छ ऊर्जा सॉल्यूशंस प्रदान करने में सक्षम है। इन परियोजना को किसानों की बंजर जमीन में स्थापित किया जाएगा। अनउपजाऊ जमीन को किसानों से लीज पर लिया जाएगा। इससे किसानों को आर्थिक सहयोग मिलेगा। साथ ही क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। अगले कैलेंडर वर्ष में इन परियोजनाओं को ऑनलाइन लाने की उम्मीद है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *