हरियाणा सरकार ने दिल्ली की सभी सीमाएं की सील

0

गृहमंत्री विज का दावा- हरियाणा को अब दिल्ली से है खतरा- केजरीवाल से अपील, नया पास जारी न करें और पुरानों को रद्द करें



चंडीगढ़, 25 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान हरियाणा में आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में ज्यादातर का कनेक्शन दिल्ली से है। इसलिए सरकार ने शनिवार से दिल्ली की सभी सीमाओं को सील कर आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।

शनिवार को चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि दिल्ली में महामारी का प्रकोप बहुत ज्यादा है। हमें खतरा दिल्ली से है। हरियाणा से भी किसी व्यक्ति को दिल्ली जाने की इजाजत नहीं होगी। अनिल विज ने बताया कि  हरियाणा का सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, बहादुरगढ़ आदि क्षेत्र राजधानी दिल्ली से सटे हुए हैं। भारी संख्या में ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं। दिल्ली सरकार द्वारा इन लोगों को बकायदा कर्फ्यू पास जारी किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सोनीपत में पहले नौ और अब पांच कोरोना पॉजिटव केस मिले हैं। ये सभी दिल्ली से संक्रमित होकर आए हैं। इनमें अधिकांश दिल्ली पुलिस के जवान हैं। दिल्ली के अस्पतालों में नौकरी करने वाली स्टॉफ नर्स व पैरा-मेडिकल स्टॉफ के जवान भी हैं, जो हरियाणा के दैनिक यात्री हैं। सोनीपत में एक नर्स पॉजिटव मिली तो उसके परिवार पर भी इसका प्रभाव दिखा।

हरियाणा में ऐसे कई मामले आ चुके हैं जो दिल्ली से संक्रमित होकर यहां आए और फिर उनके संपर्क में आने के बाद परिजन कोरोना का शिकार हो गए। इन घटनाओं पर सतर्क होते हुए सरकार ने सीमाएं सील करने का फैसला किया है। गृहमंत्री अनिल विज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सभी कर्मचारियों के पास तुरंत प्रभाव से रद्द करने और उन्हें कुछ दिन के लिए दिल्ली में ही ठहरने की व्यवस्था करने की अपील करते हुए बताया कि अब दिल्ली से किसी को आने की इजाजत नहीं होगी। विज ने कहा कि उन्होंने दिल्ली सरकार से आग्रह किया है कि वह कोई भी नया पास जारी न करें और पहले जारी किए गए पास भी रद्द करें।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *