हरियाणा में 60 कोरोना पॉजिटिव केस, 25 जमाती भी शामिल

0

12 घंटों में बढ़े 13 मामले, अब तक 14 ठीक हुए



चंडीगढ़, 04 अप्रैल (हि.स.)। तब्लीगी जमातियों की नासमझी के चलते हरियाणा में कोरोना संक्रमण पांव पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 57 पर पहुंच चुका है, जिनमें 25 जमाती भी शामिल हैं। पिछले 12 घंटों में 13 जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, यह सभी वे हैं जो निजामुद्दीन मरकज से लौटे थे। इनमें तीन बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल हैं।
शुक्रवार रात्रि पलवल में 13 नए जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और तुरंत ही संक्रमितों को उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया। अभी तक हरियाणा से 1277 जमाती मिले हैं, जिनमें से 725 को क्वारेंटाइन किया गया है। इनमें 107 विदेशी नागरिकों के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। 25 जमाती कोरोना संक्रमित भी मिल चुके हैं, जबकि कुछ की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से झज्जर के बाढ़सा स्थित एम्स सेंटर में 120 तब्लीगी जमातियों को क्वारंटाइन किया गया है। अभी तक सबसे ज्यादा पलवल में 17, गुरुग्राम में 15, अंबाला में 3, फरीदाबाद में 6, नूंह व सिरसा में 3-3, पानीपत में 4, करनाल, हिसार, रोहतक व सोनीपत में 1-1 और पंचकूला में 2 पॉजिटिव केस मिले हैं।
इसके साथ गुरुग्राम में नौ, पानीपत में दो और सोनीपत, फरीदाबाद व पलवल में एक-एक संक्रमित रोगी ठीक हुआ है।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के मुताबिक हरियाणा में 107 विदेशियों के खिलाफ अलग-अलग जिलों में पांच एफआईआर दर्ज करने के साथ उनके पासपोर्ट भी जब्त किए गए हैं। पुलिस की ओर से सर्च अभियान जारी है।
पलवल जिला सिविल सर्जन ब्रह्मदीप ने बताया कि जिले 44 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, जिनमें से 13 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब जिले में 16 जमाती कोरोना संक्रमित उपचाराधीन हैं, ये सभी विदेशी व बाहरी राज्यों से हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *