हिसार, 18 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेक्टर 1-4 में आयोजित ऐतिहासिक रैली को संबोधित करते हुए हरियाणवी में बोलते हुए कहा, “सबतै पहला सारे बुजुर्गा अर बहन भाईया न राम-राम। मैं 8 मई को थारे बीच फतेहाबाद मं आया था। उड़ भी आपने बहुत बड़ी रैली करी थी। पर आज उसतै भी बड़ी रैली करके तामनै मेरे तै इस बात का भरोसा दिला दिया सै कि इन इलैक्शना में उस तै भी बड़ी जीत भाजपा नै दोगे। मैं आपका बहुत शुक्रगुजार सूं।” उन्होंने कहा कि यह मोदी जो ठान लेता है वह कर के छोड़ता है। पाकिस्तान जा रहा पानी रोक कर रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में हिसार के इतिहास की विशेष रूप से चर्चा की। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में लाला हुकमचंद जैन, मुनीर बेग, पं. नेकीराम शर्मा व दादा गणेशीलाल का विशेष योगदान रहा। मोदी ने इस दौरान पंजाब केसरी लाला लाजपत राय का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि हिसार लालाजी की कर्मभूमि रही है। हमें गर्व है कि समीपवर्ती कस्बा अग्रोहा महाराजा अग्रसेन के साम्राज्य की राजधानी थी। महाराजा अग्रसेन समाजवाद, राष्ट्रीय एकता, अहिंसा और मानव सेवा की प्रतिमूर्ति थे।
रैली में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों की समस्याओं को समझा और उनका समाधान करने का काम किया। कश्मीर में अनुच्छेद 370 व 35ए को समाप्त किया। आज आम आदमी प्रधानमंत्री मोदी का यहां पधारने पर हार्दिक अभिनंदन व स्वागत करता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को विश्वास दिलाया कि रैली में आए सभी दसों उम्मीदवार भारी बहुमत के साथ जीत हासिल करेंगे।
रैली में पहुंचने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने पगड़ी पहनाकर प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। जबकि सभी उम्मीदवारों ने फूल माला पहनाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर सुभाष बराला, वित्तमंत्री कै. अभिमन्यु, पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, सांसद बृजेंद्र सिंह, विधसायक डा. कमल गुप्ता, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, जिलाध्यक्ष एवं बरवाला से उम्मीदवार सुरेंद्र पुनिया, निवर्तमान विधायक एवं नलवा हलका से उम्मीदवार रणबीर गंगवा, उकलाना से प्रत्याशी आशा खेदड़, हांसी से उम्मीदवार विनोद भ्याणा, आदमपुर से उम्मीदवार सोनाली फोगाट, नरवाना हलका से उम्मीदवार संतोष दनौदा, विधायक एवं उचाना से उम्मीदवार प्रेमलता विशेष रूप से उपस्थित रहे।