हरियाणा विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, गरीब किसानों को मुफ्त बिजली सहित कई वादे

0

इसमें लोकलुभावन वादों की भरमार है पार्टी ने राज्‍य में अपनी सरकार बनने पर गर्भवती महिलाओं को बच्‍चे के जन्‍म तक 3500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है।



चंडीगढ़, 11 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा चुनाव-2019 के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें लोकलुभावन वादों की भरमार है पार्टी ने राज्‍य में अपनी सरकार बनने पर गर्भवती महिलाओं को बच्‍चे के जन्‍म तक 3500 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है।
गरीब किसानों को मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की गई है। शुक्रवार को जारी कांग्रेस घोषणा पत्र के मौके पर पार्टी के हरियाणा प्रभारी गुलाम नबी आजाद, हरियाणा कांग्रेस की अध्‍यक्ष कुमारी सैलजा, पार्टी की वरिष्‍ठ नेता किरण चौधरी और पूर्व रेलमंत्री पवन बंसल मौजूद रहे। घोषणा पत्र हरियाणा कांग्रेस कार्यालय में जारी किया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *