चंडीगढ़, 13 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा में विधानसभा चुनाव की हलचल तेज हो गई है। चुनाव आयोग ने सरकार को एक पत्र भेजा है। इसमें स्पष्ट किया गया है कि तीन साल या इससे अधिक समय से एक ही स्थान पर पदस्थ अधिकारियों का तबादला किया जाए, जिससे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित न हो।
आयोग ने मुख्य सचिव हरियाणा, महाराष्ट्र, मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा और महाराष्ट्र को लिखे पत्र में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिकारियों के तबादले के निर्देश जारी किया है। आयोग ने हरियाणा सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आचार संहिता लगने से पहले तबादलों की प्रक्रिया पूरी की जाए।
भारत निर्वाचन आयोग के प्रधान सचिव नरेंद्र एन भूटोलिया ने 11 जुलाई को मुख्य सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजे पत्र में कहा कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पत्र में विधानसभा चुनाव को देखते हुए ज्यादा समय से एक ही जगह काम करने वाले अधिकारियों का तबादला करने के निर्देश दिए हैं।
इस पत्र के बाद सरकार ने ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है। जल्द ही तबादलों का सिलसिला शुरू होगा। हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर श्रेणी ए और बी के अधिकारियों के सबसे ज्यादा तबादले होंगे। इनमें उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, सीटीएम डीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जिला विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से शामिल हैं।
तबादलों की सुगबुगाहट के बीच राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही सदस्यता अभियान का शंखनाद कर चुकी है। इनेलो के कार्यकर्ता सम्मेलन होने लगे हैं। कांग्रेस गुटबाजी में उलझी हुई है।