दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे श्रृंगला, कहा- संबंधों को आगे बढ़ाने पर जोर
नई दिल्ली, 26 नवम्बर (हि.स.)। विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के संबंध मजबूत हैं और भारत द्विपक्षीय संबंधों को अधिक मजबूत करना चाहता है।
विदेश सचिव काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुबह 11 बजे पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विदेश सचिव यहां अपने समकक्ष भारत राज पौडयाल के निमंत्रण पर पहुंचे हैं।
एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में श्रृंगला ने कहा कि वह पहले भी काठमांडू आना चाहते थे लेकिन कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका। विदेश सचिव बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है। वह यहां आकर काफी खुश हैं। हमारी कोशिश दोनों देशों के बीच के संबंधों को आगे ले जाने पर केंद्रित है।
नेपाल सरकार के आतिथ्य के लिए शुक्रिया करते हुए उन्होंने कहा कि वह यहां काठमांडू में शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे। वह सबसे पहले विदेश सचिव और उसके बाद विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली से मुलाकात करेंगे।
नेपाली विदेश मंत्रालय के अनुसार श्रृंगला का आज प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी से मिलने का कार्यक्रम है। शुक्रवार को भारत-नेपाल संबंधों पर काठमांडू के एक होटल में वह भाषण देंगे और इसके बाद भारत की सहायता से बनने वाले 3 स्कूलों में जाएंगे।