दक्षिण अफ्रीका के कप्तान का हर्षा भोगले ने दिया जवाब, कहा-यह आपका फैसला नहीं है…
नई दिल्ली, 6 मार्च (हि.स.)। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रलाई महिला टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। भारत पहला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के चलते इंग्लैंड से जीत गया, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 5 रन से मात दी।
दूसरे सेमीफाइनल में हार के बाद दक्षिण अफ्रीका टीम की कप्तान डेन वन नेकिर्क ने प्रेस से बातचीत में कहा कि मैं विश्व कप फाइनल में एक फ्री पास पाने के बजाय हार गई हूं। उन्होंने कहा, ‘हमें ग्राउंड में बनाए रखने के लिए मैं ग्राउंड स्टाफ को श्रेय देना चाहती हूं। उन्होंने मैच करवाने के लिए सब कुछ किया। यहां हम खेलने के लिए आए हैं और मैं विश्व कप फाइनल में फ्री पास पाने की जगह हार गई हूं।’
इस विवादित बयान के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने भी एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि यह आपका फैसला नहीं है कि आपको खेलना है या फिर आपको फ्री पास मिलेगा। सभी ग्रुप मैच जीतने के चलते यह हुआ है।
भोगले ने ट्विटर पर लिखा, ‘सिवाय इसके कि यह आप नहीं चुनेंगे की आपको खेलना है या फ्री पास मिलेगा! और यह कोई फ्री पास नहीं है, बल्कि ग्रुप स्टेज में बेहतरीन खेलने की योग्यता है।’ भारतीय महिला टीम का सामना 8 मार्च को चार बार की चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में होगा। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।