भारतवंंशी हरप्रीत कोचर बने कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी के अध्यक्ष
ओटावा, 09 अक्टूबर (हि.स.)। वरिष्ठ भारतीय कनाडाई ब्यूरोक्रेट हरप्रीत कोचर को कनाडा की पब्लिक हेल्थ एजेंसी का अध्यक्ष चुना गया है।
हरप्रीत हेल्थ कनाडा के सीनियर ब्यूरोक्रेट हैं। शुक्रवार को कोचर को अध्यक्ष चुनने की घाेषणा करते हुए प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पूर्व मंत्री स्टूअर्ट को सेवाएं देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
कोचर ने ऐसे समय में यह जिम्मेदारी ली है जब देश में कोरोना के मामले घट रहे हैं लेकिन देश अभी भी चौथी वेव का सामना कर रहा है।
कोचर के पास वेटरीनरी साइंस में पंजाब एग्रीकल्चरल यूनीवर्सिटी से मास्टर्स और बैचेलर्स की डिग्री है। उन्होंने यूनीवर्सिटी ऑफ ग्वेल्फ से एनीमल बायोटेक्नोलॉजी में डॉक्टरेट की डिग्री ली हुई है।
इससे पहले हरप्रीत कोचर ने कनाडा के लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, कनाडाई खाद्य निरीक्षण एजेंसी और पशु स्वास्थ्य के लिए विश्व संगठन के कनाडा के प्रतिनिधि के रूप में कार्य किया हुआ है।