फेयरब्रेक टी20 आमंत्रण टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी हरमनप्रीत कौर
नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर अगले साल खेले जाने वाले हांगकांग के फेयरब्रेक टी20 आमंत्रण टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी और इसमें हिस्सा लेने वाली छह टीमों से किसी एक का नेतृत्व करेंगी।
फेयरब्रेक ने ट्विटर पर इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, “फेयरब्रेक यह घोषणा करते हुए उत्साहित है कि हरमनप्रीत कौर फेयरब्रेक के पहले आमंत्रण टी20 टूर्नामेंट में छह टीमों में से एक की कप्तानी करेंगी।”
इस ट्वीट पर हरमनप्रीत ने जवाब दिया: “वास्तव में आगामी टूर्नामेंट के लिए उत्साहित हूं।”
यह टूर्नामेंट 1-15 मई तक हांगकांग में खेला जाएगा। टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेंगी और इसमें दुनिया के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट महिला क्रिकेट इतिहास में दुनिया का पहला निजी रूप से वित्त पोषित टूर्नामेंट भी होगा।