हरमनप्रीत कौर भारत के लिये 100 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली पांचवीं खिलाड़ी बनीं
नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर 100 एकदिवसीय मैच खेलने वाली भारत की पांचवीं खिलाड़ी बन गई हैं।
उन्होंने यह उपलब्धि लखनऊ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले एक दिवसीय मैच में मैदान पर उतरते ही हासिल की। हरमनप्रीत से पहले मिताली राज (210), झूलन गोस्वामी (183), अंजुम चोपड़ा (127) और अमिता शर्मा (116) भारत के लिए 100 या उससे अधिक मैच खेल चुकी हैं।
दिलचस्प बात यह है कि हरमनप्रीत ने अपना 100वां टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। पंजाब के इस 31 वर्षीय क्रिकेटर ने अब तक 50 ओवर के प्रारूप में 3 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 34.88 की औसत से 2372 रन बनाए हैं।
भारत की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने हरमनप्रीत की उपलब्धि पर कहा, “हरमन के लिए यह एक मील का पत्थर साबित होने वाला है और यह कौर के लिए एक अच्छी उपलब्धि है।”