हरियाणा का बजट डेढ़ लाख करोड़ से पार हुआ

0

पिछले साल के मुकाबले 13 फीसदी ज्यादा बजटकोरोना का असर, हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय हुई कम, सरकार ने पेश किया 29 हजार करोड़ के घाटे वाला बजट



चंडीगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। हरियाणा का वर्षिक बजट इस बार बढ़कर एक लाख 55 हजार 645 करोड़ तक पहुंच गया है। बजट में कोरोना के बावजूद पिछले साल के मुकाबले 13 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। हरियाणा में इस साल बजट घाटा बढ़कर 29 हजार 193.95 करोड़ तक पहुंच गया है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को विधानसभा में पहला पेपरलेस बजट पेश करते हुए इस बजट को देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ को समर्पित किया है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यह बजट बेहद चुनौतियों के बीच तैयार किया गया है। इस बजट से पहले हरियाणा के सांसदों, विधायकों तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने कुल 410 सुझाव दिए थे। इनमें से 54 सुझावों को बजट में शामिल किया गया है।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश का वित्तीय लेखा-जोखा पेश करते हुए कहा कि पिछले साल का कुल बजट 14234.78 करोड़ का था। उन्होंने कहाकि कई योजनाओं के पूरा होने की समयावधि को ध्यान में रखते हुए उन्हें तीन से पांच वर्ष के लिए मान्य किया जा रहा है जिसके लिए बजट में पैसा हर साल आरक्षित किया जाएगा। कुल बजट में से 45066 करोड़ रुपये सस्टेनेबल डिवेलपमेंट गोल्ज (एसडीजी) योजनाओं के लिए रखे गए हैं।
हरियाणा में कोरोना का असर प्रति व्यक्ति आय पर पड़ा है। राज्य की वित्तीय स्थिति के अनुसार हरियाणा में वर्ष 2019-20 में हरियाणा में प्रति व्यक्ति आय दो लाख 83 हजार 961 रुपये थी। यह आय वर्ष 2020-21 में कम होकर दो लाख 39 हजार 535 हो गई है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के दौरान केंद्र सरकार ने राजकोषीय घाटे की सीमा को तीन प्रतिशत से बढ़ाकर पांच प्रतिशत कर दिया था जिसके चलते सरकार 40 हजार 661 करोड़ तक का कर्ज ले सकती थी लेकिन बेहतर प्रबंधों के आधार पर इस सीमा को 30 हजार करोड़ तक ही रखा गया। वर्तमान में हरियाणा के ऊपर एक लाख 99 हजार 823 करोड़ का कर्ज है। सीएम ने दावा किया कि प्रदेश के बोर्ड, निगम तथा कई विभाग अब घाटे से उबर रहे हैं और कर्ज की यह सीमा लगातार कम हो रही है।
हरियाणा का बजट एक नजर में-
कुल बजट 155645.45 रुपये
कुल घाटा 029193.95 रुपये
कुल कर्ज 199823.00 रुपये
राजस्व प्राप्तियां 087733.22 रुपये
कुल प्राप्तियां 127484.26 रुपये
कुल खर्च 127484.26 रुपये

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *