हरियाणा में अब एक ही छत के नीचे होगा उद्यमियों की समस्या का समाधान : दुष्यंत चौटाला
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से दुनियाभर में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए चर्चा की जाती है। उसी तरह से पंचकूला के अंदर हरियाणा के उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए वन स्टॉप सेंटर बनाया गया है। उद्योग भवन अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। जो उद्यमी नए उद्योग शुरू करना चाहते हैं, उनको मदद करने का काम भी किया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा भी लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए दो नई परियोजनाओं की शुरुआत की गई है। प्रदेश सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए चार अलग-अलग पॉलिसी तैयार की गई हैं। खासतौर पर एग्री फार्मिंग के लिए उद्योगों की बहुत जरूरत है। इससे सब्जियों और फलों की पैकेजिंग के लिए उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। यह उद्योग में एक नया कदम होगा, जो अब किसानों को जोड़ेगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी डाटा के अनुसार हरियाणा इकलौता ऐसा प्रदेश है, जहां आज भी 30 फीसदी ग्रोथ के साथ उद्योग चल रहे हैं। देश के कई बड़े उद्योगपति हरियाणा में अपना उद्योग शुरू करना चाह रहे हैं और जल्दी ही एक बड़ी कंपनी हरियाणा में उद्योग लगाकर रोजगार देने का काम करेगी।