भाजपा विधायक चैंपियन के तीन हथियारों के लाइसेंस निरस्त

0

विधायक चैंपियन का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें चैंपियन हथियारों के साथ डांस कर रहे हैं। इसके बाद से ही चैंपियन के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की मांग चल रही थी।



हरिद्वार, 13 जुलाई (हि.स.)। हरिद्वार जिले के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के खिलाफ पुलिस और प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। विधायक चैंपियन के तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं। इस संबंध में हरिद्वार जिलाधिकारी ने उन्हें नोटिस जारी किया है। तीनों शस्त्र लाइसेंस विधायक के नाम पर ही थे।
विधायक चैंपियन का इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें चैंपियन हथियारों के साथ डांस कर रहे हैं। इसके बाद से ही चैंपियन के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की मांग चल रही थी। चैंपियन के परिवार में कुल 9 शस्त्र लाइसेंस हैं, जिसमें से तीन चैंपियन के नाम हैं। वीडियो आने के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से हरिद्वार एसएसपी को जांच करने के आदेश दिए गए थे। साथ ही जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द हरिद्वार जिलाधिकारी को देने को कहा गया था।
हरिद्वार पुलिस की रिपोर्ट पर डीएम दीपेंद्र चौधरी ने विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने नाम पर जारी तीनों लाइसेंस शनिवार को निरस्त कर दिए हैं। डीएम की ओर से लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट मंगलौर थाने में भिजवा दी गई है। इसके बाद मंगलौर पुलिस ने विधायक चैंपियन के हथियार जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
हरिद्वार जिलाधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस रिपोर्ट के आधार पर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के नाम पर चल रहे तीनों लाइसेंसी हथियार निरस्त कर दिए गए हैं। साथ ही थाना मंगलौर पुलिस अब विधायक से हथियार सरेंडर करा कर आगे की कार्रवाई पूरी करेगी। जानकारी के अनुसार विधायक चैंपियन को दी गई वाई श्रेणी की सुरक्षा भी जल्द वापस ली जा सकती है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *