नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की लंदन में सर्जरी सफल रही है। हार्दिक ने खुद इसकी जानकारी दी है। उन्होंने शनिवार को ट्विटर पर सर्जरी के बाद हॉस्पिटल बेड पर लेटे हुए अपनी एक फोटो शेयर की।
हार्दिक पांड्या ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”सर्जरी सफल रही। आप सभी की दुआओं के लिए धन्यवाद। मैं जल्द वापसी करूंगा। तब तक, मुझे याद करिए।”
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी पांड्या के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा, ”दुआ है कि आपकी तबीयत जल्दी ठीक हो जाए”।
उल्लेखनीय है कि हार्दिक को पीठ के निचले हिस्से में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। माना जा रहा है कि अभी वे कम से कम पांच महीने तक मैदान से बाहर रह सकते हैं। हार्दिक को यह चोट पिछले साल एशिया कप के दौरान लगी थी। हालांकि उन्होंने जल्द ही चोट से उबर कर मैदान पर वापसी की। वे आईपीएल के बाद वर्ल्ड कप-2019 का हिस्सा रहे। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के लिए पंड्या टीम का हिस्सा थे। इसी दौरान उनका यह पुराना दर्द फिर से उभर कर सामने आ गया था।