उड़ानों पर प्रतिबंध कोरोना के थमने पर ही हटेगा: हरदीप पुरी

0

नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को स्पष्ट किया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के प्रसार के परिणामस्वरूप लगाए गए उड़ान प्रतिबंधों को इसके प्रसार में नियंत्रण के बाद ही हटाया जाएगा।

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज एक के बाद एक कई ट्वीट कर हवाई उड़ानों के लिए पहले के निर्देशों को दोहराया और प्रतिबंधों के बारे में कुछ स्पष्टीकरण दिए। “मैं एक बार फिर कहना चाहता हूं कि कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई सार्थक पथ पर है। जब हम अश्वस्त हो जायेंगे कि वायरस का प्रसार नियंत्रण में है और  इससे हमारे देश और लोगों को कोई खतरा नहीं तो हम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की अनुमति दे सकते हैं।

हरदीप पुरी ने कहा कि चूंकि कुछ एयरलाइंस ने हमारी सलाह को ध्यान में नहीं रखते हुए बुकिंग खोल रखी है और यात्रियों से धन इकट्ठा करना शुरू कर दिया। हमने उन्हें  19 अप्रैल को एक निर्देश जारी किया है कि  वे ऐसा ना करें। केंद्रीय मंत्री पुरी ने कहा कि उड़ान को फिर से शुरू करने पर हमारे विचार और दृष्टिकोण स्पष्ट हैं। 2 अप्रैल को, मैंने कहा “इस अवधि के बाद उड़ानों को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया जाने की बात कही थी। 5 अप्रैल को इसे दोहराया गया । 14 अप्रैल को जब लॉकडाउन विस्तारित हुआ, मैंने कहा कि लॉकडाउन के बाद “हम प्रतिबंधों को उठाने पर विचार कर सकते हैं।

पुरी ने कहा कि 18 अप्रैल को मैंने कहा कि “अब तक घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय संचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है। 19 अप्रैल को मैंने फिर से दुहराया कि  “घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय संचालन शुरू करने के लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है।” इसे लेकर एयरलाइंस को एक एडवाइजरी भी जारी की गई थी।

उल्लेखनीय है कि वलॉकडाउन का दूसरा  (विस्तारित) चरण 3 मई तक जारी रहेगा। देश में कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू किया गया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *