विवादित बयान के बाद हार्ड कौर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड

0

इस वीडियो में हार्ड कौर को खालिस्तान समर्थकों के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में वो भारत और केंद्र सरकार पर भद्दी टिप्पणी करते हुए खालिस्तान समर्थन में नारे लगा रही हैं।



हिप-हॉप सिंगर हार्ड कौर अपनी गतिविधियों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। इन बार वह अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं। विवादित टिप्पणी के कारण उन्हें फैन्स की आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर उनके विवादित वीडियो को लेकर ट्विटर ने उनका अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।
सिंगर हार्ड कौर ने बीते दिनों ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो भारतीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी करती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में हार्ड कौर को खालिस्तान समर्थकों के साथ देखा जा सकता है। वीडियो में वो भारत और केंद्र सरकार पर भद्दी टिप्पणी करते हुए खालिस्तान समर्थन में नारे लगा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ सिख संगठन लम्बे समय से अलग देश खालिस्तान की मांग कर रहे हैं। ऐसे में हार्ड कौर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसके बाद हार्ड कौर को दर्शको की कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं ट्विटर ने भी इस पूरे घटनाक्रम के बाद हार्ड कौर का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *