टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर हनुमान चालीसा का 1 बिलियन व्यूज, भूषण कुमार और तुलसी ने लिखा इमोशनल नोट
टी-सीरीज की हनुमान चालीसा यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली भजन वीडियो बन गई है। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर हनुमान चालिसा के वीडियो को एक बिलियन व्यूज मिला है। इसकी जानकारी टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर दी है। कुछ महीनों पहले ही टी-सीरीज का यू-ट्यूब चैनल दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाला चैनल बन गया था। टी-सीरीज अपने शुरुआती दिनों में भजन और आरती के लिए जाना जाता था। टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार 80 और 90 के दशक में उन दिनों कंपनी द्वारा जारी किए गए कई भक्ति गीतों के वीडियो में प्रमुखता से शामिल हुए थे। लॉकडाउन में लोगों का झुकाव अध्यात्म की ओर हुआ है। ऐसे में दूरदर्शन के भक्ती सीरियल के वापसी ने व्यूअरशिप ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, वहीं अब टी-सीरीज का हनुमान चालीसा यूट्यूब पर रिकॉर्ड बनाया है और हनुमान चालीसा वीडियो को एक बिलियन व्यूज मिले हैं।
टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने ट्विटर पर वीडियो शेयर कर लिखा-‘हमारे टी-सीरीज परिवार के लिए ये खुशी का पल है। क्योंकि आज हमारी हनुमान चालीसा वीडियो यूट्यूब पर 1 बिलियन व्यूज से ज्यादा व्यूज प्राप्त करने वाली पहली भक्तिमय वीडियो बन चुकी है। पापा आपकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहें और हमें इस तरह के और मुकाम हासिल करने में मदद करें।’ साथ ही भूषण कुमार ने हैशटैग श्रीगुलशनकुमारजी लगाया और सिंगर हरिहरन को टैग किया।
वहीं तुलसी कुमार ने ट्विटर पर हनुमान चालीसा का वीडियो शेयर कर लिखा-‘वास्तविकता की सही परिभाषा, लगाव और जीत का सिलसिला। सचमुच हर तरह से एक प्रतिभा-पापा आपके जैसा कोई नहीं हो सकता। हनुमान चालीसा का 1 बिलियन व्यूज, पहला 1 बिलियन व्यूज हिट करने वाला भक्तिमय नंबर। साथ ही तुलसी ने हैशटैग सुपरप्राउडडॉटर और गुलशनकुमार लगाया और टी-सीरीज व हरिहरन को टैग किया।’
लोगों ने टी-सीरीज के उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और गुलशन कुमार द्वारा किए गए काम की सराहना की है। इस हनुमान चालीसा को हरिहरन ने गाया था और इसे टी-सीरीज ने ऑडियो और वीडियो वर्जन में एक साथ लाया था। इस वीडियो को यूट्यूब पर साल 2011 में अपलोड किया गया था। हाल में भूषण कुमार ने शेखर रवजियानी की आवाज में महा मृत्युंजय मंत्र रिलीज किया था। उन्होंने कहा था कि जब से मेरे पिता ने कंपनी शुरू की है, तब से हम भक्ति गीतों से जुड़ हुए हैं। भगवान महादेव के आशीर्वाद से, हम शेखर की आवाज में महा मृत्युंजय मंत्र के इस संस्करण को जारी करने के लिए उत्साहित हैं। हमें उम्मीद है कि कोरोनो वायरस महामारी के इस कठिन समय के दौरान मंत्र सकारात्मक बदलाव लाएगा, जिससे मानवता बड़े पैमाने पर जूझ रही है।
गुलशन कुमार 90 के दशक में बुलंदियों पर थे। 12 अगस्त, 1997 को मुंबई में जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार ने मुंबई के अंडरवर्ल्ड की जबरन वसूली की मांग के आगे झुकने से मना कर दिया था जिस कारण उनकी हत्या कर दी गई थी। गुलशन कुमार 1992-93 में सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से थे। उनकी मृत्यु के बाद उनके बेटे भूषण कुमार ने टी सीरीज का पदभार संभाला।