अमेरिकी हमले में मारा गया ओसामा का बेटा हमजा बिन लादेन

0

हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि हमजा की मौत कब और कहां हुई है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई के अंत में अमेरिका से खबर आई थी कि हमजा मारा गया है।



वॉशिगंटन/नई दिल्ली, 14 सितम्बर (हि.स.)। अमेरिकी हमले में अलकायदा समूह के संस्थापक ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा बिन लादेन (30)  मारा गया। उस पर दस डॉलर का इनाम घोषित किया गया था। इस बात की पुष्टि अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शनिवार को की है।

वाइट हाउस के मुताबिक ‘हमजा बिन लादेन के मारे जाने से अलकायदा में न सिर्फ लीडरशिप की कमी हो गई है, बल्कि इसके महत्वपूर्ण अभियानों काे दुर्बल कर दिया है।’ हालांकि, यह नहीं बताया गया है कि हमजा की मौत कब और कहां हुई है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जुलाई के अंत में अमेरिका से खबर आई थी कि हमजा मारा गया है। लेकिन तब इसकी पुष्टि नहीं की गई थी। अब शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बयान के बाद इस मामले की पुष्टि हो गई है कि हमजा बिन लादेन मारा जा चुका है। उसका पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्कार देने का ऐलान भी किया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *