मांगी माफी हामिद मीर ने, बोले- सेना को बदनाम नहीं करना चाहते
इस्लामाबाद, 09 जून (हि.स.)। वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर ने हाल ही में पत्रकारों के हमलों के विरोध में दिए गए अपने भाषण को लेकर माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सेना को बदनाम करने का उनका कोई इरादा नहीं था।
रावलपिंडी इस्लामाबाद यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स, द नेशनल प्रेस क्लब और हामिद मीर को ओर से जारी किए गए संयुक्त बयान में कहा गया है कि वह सेना के बलिदानों का सम्मान करते हैं। उन्होंने सियाचिन से एलओसी तक सेना के ऑपरेशन को कवर किया था। उन्होंने कहा है कि उनके भाषण से किसी की भावना आहत हुई है तो वह इसके लिए माफी मांगते हैं। उनका सेना से कोई मतभेद नहीं है और न ही उन्होंने किसी व्यक्ति का नाम लिया है।
उल्लेखनीय है कि मीर के भाषण के बाद जियो न्यूज ने उन्हें ऑफ एयर करने का निर्णय लिया था।