न्यूयॉर्क, 29 जनवरी (हि.स.)। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने वैश्विक टीकाकरण अभियान में भारत की भूमिका की सराहना करते हुए कहा है कि भारत की वैक्सीन उत्पादन क्षमता विश्व में सबसे अच्छी संपत्ति है।
पत्रकारों से बात करते हुए गुटेरेस ने कहा कि उन्हें पता है कि भारत में वैक्सीन को विकसित करने का स्तर बहुत अच्छा है और वह भारत के संस्थानों के साथ संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि विश्व टीकाकरण अभियान को सच करने में जिन उपकरणों की जरूरत है भारत के पास वह सारे उपकरण मौजूद हैं। भारत के पास सबसे अधिक उत्पादन क्षमता है और विश्व को पता है कि सही रूप से इसका प्रयोग किस प्रकार से करना है।
महामारी के समय में दवाइयों की बात करते हुए गुतरेस ने आग्रह किया कि उन सभी दवा कंपनियों को लाइसेंस उपलब्ध करा देने चाहिए जिससे इन कंपनियों को वैक्सीन को विकसित करने में मदद मिल सके।
उल्लेखनीय है कि भारत इससे पहले भी भारत 55 लाख देशों को वैक्सीन उपलब्ध करा चुका है। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा कि भारत की कैरीकॉम, ओमान और प्रशांत द्वीप के देशों को वैक्सीन की खेप उपलब्ध कराने की योजना है।