जाह्नवी की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल’ का पोस्टर रिलीज, प्लेन उड़ा रही हैं जाह्नवी
निर्माताओं ने फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ के तीन पोस्टरों को रिलीज किया है। फिल्म अगले साल 13 मार्च को रिलीज होगी। करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन तले बनी इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, नीना गुप्ता, विनीत सिंह नजर आएंगे। यह फिल्म कारगिल वॉर में पाकिस्तान को धूल चटाने वाली पहली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना पर बनी है। पहले पोस्टर में जाह्नवी कपूर हंसते हुए कागज का प्लेन उड़ाती दिख रही हैं। पोस्टर में लिखा है- लड़कियां पायलट नहीं बनती। दूसरे पोस्टर में जाह्नवी इंडियन एयरफोर्स पायलट की यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं और तीसरे पोस्टर में वह अपने पिता पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आ रही हैं।
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ का पोस्टर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-‘ शरण शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ 13 मार्च 2020 रिलीज होगी। इस फिल्म को जी स्टूडियोज और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ का पोस्टर शेयर किया। करण ने ट्वीट किया-‘उससे कहा गया कि लड़कियां पायलट नहीं बनती… लेकिन वह अपनी जमीन पर खड़ी थी और उड़ना चाहती थी। गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल, 13 मार्च 2020 को रिलीज होगी।
पंकज त्रिपाठी ने करण जौहर के ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा -‘कुछ कहानियां खास होती है।’
धर्मा प्रोडक्शन के ट्विटर पर लिखा -‘फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ 13 मार्च, 2020 को रिलीज होगी। उसने अद्वितीय बहादुरी और साहस के बल पर पुरुषों की दुनिया में अपनी खुद की अगल पहचान बनाई। साथ ही गुंजन सक्सेना की एक तस्वीर भी शेयर की है।
जाह्नवी कपूर के पिता फिल्म मेकर बोनी कपूर ने ट्वीट किया ‘आकाश की सीमा नहीं है, तुम्हें उससे भी आगे जाना होगा। अपनी बेटी पर गर्व करें। कारगिलगर्ल #जाह्नवी कपूर
फिल्म ‘गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल’ में जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। गुंजन सक्सेना ने 1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच करगिल वॉर में अहम भूमिका निभाई थी। अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनक साथ अभिनेता ईशान खट्टर नजर आए थे। जाह्नवी के पास अभी कई फिल्में हैं। वह करण जौहर की आगामी ऐतिहासिक फिल्म ‘तख्त’ में नजर आएंगी। ‘दोस्ताना 2’ के अलावा वह फिल्म ‘रणभूमि’ में भी दिखेगी।