‘गुमनामी’ का ट्रेलर हुआ जारी, दो अक्टूबर को हिन्दी और बंगाली भाषा में होगी रिलीज

0

श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुमनामी’ दो अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म हिन्दी और बंगाली में रिलीज होगी। फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी गुमनामी बाबा की भूमिका में हैं।



निर्माताओं ने फिल्म ‘गुमनामी’ का ट्रेलर जारी कर दिया है। हिन्दी और बंगाली दोनों भाषाओं में एक साथ बनाया गया है। यह फिल्म इसी साल दो अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसी दिन ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर की फिल्म ‘वॉर’ भी रिलीज हो रही है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म ‘गुमनामी’ का ट्रेलर शेयर किया। तरण ने ट्वीट किया-श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गुमनामी’ दो अक्टूबर को रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म हिन्दी और बंगाली में रिलीज होगी। फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी गुमनामी बाबा की भूमिका में हैं।
एसवीएफ ने ट्वीट किया -‘क्या उनका देहांत एक विमान दुर्घटना में हुआ था या रूस में हुआ था? क्या उनका देहांत एक तपस्वी के रूप में हुआ था? मुखर्जी कमीशन की सुनवाई पर आधारित फिल्म ‘गुमनामी’ का आधिकारिक ट्रेलर देखें।
ट्रेलर की शुरुआत देशभक्ति गाने से शुरू होती है। मुखर्जी आयोग के दृश्य को बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। फिल्म ‘गुमनामी’ राष्ट्रीय अवॉर्ड विजेता श्रीजीत मुखर्जी की पहली द्विभाषी फिल्म है। यह फिल्म सुभाष चंद्र बोस के जीवन पर आधारित है। श्रीजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी गुमनामी बाबा के किरदार में होंगे। फिल्म यह जांच करती है कि क्या सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु वास्तव में 1945 में एक विमान दुर्घटना के कारण हुई थी या कुछ और। फिल्म मुखर्जी आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है। यह फिल्म नेताजी के लापता होने के बारे में तीन सिद्धांतों के इर्द-गिर्द घूमती है। नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मृत्यु को लेकर हमेशा विवाद रहा है। 1985 में फैजाबाद में गुमनामी बाबा के निधन के बाद कई लोगों ने माना कि नेताजी ही गुमनामी बाबा के रूप में भेष बदल कर रह रहे थे। बंगाल के एंटरटेनमेंट और मीडिया हाउस एसवीएफ इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रही है। फिल्म ‘गुमनामी’ का पोस्टर और टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *