बॉलीवुड से आई खुशखबरी, ‘गल्ली बॉय’ को ऑस्कर-2020 में मिली एंट्री

0

जोया अख्तर द्वारा निर्देशित ये फिल्म मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स की ज़िंदगी पर आधारित है।  फिल्म विवियन फर्नाडिज़ उर्फ डिवाइन और नावेद शेख उर्फ नैज़ी और अंडरग्राउंड रैप मूवमेंट के इर्दगिर्द घूमती है।



रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म ‘गल्ली बॉय’ को भारत की तरफ से आधिकारिक तौर पर अगले साल 9 फरवरी को आयोजित होने वाले 92वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चुना गया है।
जोया अख्तर द्वारा निर्देशित ये फिल्म मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स की ज़िंदगी पर आधारित है।  फिल्म विवियन फर्नाडिज़ उर्फ डिवाइन और नावेद शेख उर्फ नैज़ी और अंडरग्राउंड रैप मूवमेंट के इर्दगिर्द घूमती है।
फिल्म के निर्माता फरहान अख्तर ने टवीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है, “गल्ली बॉय को भारत की तरफ से 92वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए चुना गया है।”
बता दें कि ‘गल्ली बॉय’ में आलिया भट्ट, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय राज भी अहम भूमिकाओं में नज़र आए थे। फिल्म अब तक साउथ कोरिया में बुचौन इंटरनेशनल फैंटस्टिक फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एशियन फिल्म और अगस्त में आयोजित हुए इंडियन फेस्टिवल ऑफ मेलबॉर्न में बेस्ट फिल्म समेत कई अवार्ड जीत चुकी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *