लॉस एंजेल्स, 26 मई (हि.स.)।फ़ारस की खाड़ी में अमेरिकी सैन्य बल की तैनाती पर ईरान के विदेश मंत्री मुहम्मद जावेद जरीफ ने शनिवार को मित्र देशों कहा कि खाड़ी में यह अब तक एक बड़ा संकट है, जिसका तत्काल निदान ज़रूरी है।
विदित हो कि दो सप्ताह पूर्व 12 मई को खाड़ी में अमेरिका के मित्र देश संयुक्त अरब अमीरात ने फुजाहिरा सागर तट पर उसके चार तेल टैंकरों में से दो को नुकसान पहुंचाने को लेकर ईरानी सेना पर संदेह जताया था। हालांकि अगले ही दिन ईरान ने इस आशंका को निर्मूल करते हुए किसी तरह की सैन्य कार्रवाई से इनकार किया था।
इसके बावजूद समस्या का निराकरण नहीं हो सका है और शक की सुई ईरान के इर्द गिर्द घूम रही है। उधर, अमेरिका ने खाड़ी में अपने दो युद्धपोत की तैनाती के बाद शुक्रवार को और 1500 सैनिक खाड़ी में भेज दिए हैं जिससे तनाव बढ़ गया है।