गुजरात : कांग्रेस विधायक विमल तीन दिन के लिए निलंबित विधानसभा में टी शर्ट पहनकर आने पर
गांधीनगर/अहमदाबाद,15 मार्च (हि.स.)। गुजरात विधानसभा सदन में कांग्रेस विधायक के टी शर्ट पहन कर आने पर विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें सदन से बाहर कर दिया। इसके बाद कांग्रेस विधायक को तीन दिन के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव आने पर विधानसभा में हंगामा हुआ।
दरअसल, सोमवार को विधानसभा में कार्यवाही के दौरान गिर सोमनाथ से कांग्रेस विधायक विमल चुडासमा टी-शर्ट पहनकर विधानसभा में आए थे। इस पर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने विधायक विमल चुडासमा को सदन से बाहर निकालने का आदेश दिया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने विधायक को टी-शर्ट पहनकर सदन में आने से मना किया था। इस पर विधायक विमल चुडासमा ने कहा कि मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी टीशर्ट पहनता हूं। मैं कांग्रेस का विधायक हूं, इसलिए मेरे टी-शर्ट पहनने का विरोध किया गया। विमल चुडासमा ने विधानसभा अध्यक्ष से यह भी पूछा कि वह इस तरह के कपड़े पहनने पर भाजपा विधायकों का विरोध क्यों नहीं करते।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पोशाक के मुद्दे पर सदन की गरिमा को बनाए रखना चाहिए। स्पीकर के आदेश के बाद विधानसभा के सार्जेंटों ने विधायक चुडासमा को विधानसभा से बाहर निकाल दिया। कांग्रेस विधायक को सदन से बाहर निकालने के बाद गृह राज्यमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने विधायक चुडासमा को तीन दिन के लिए सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा। इसका कांग्रेस ने विरोध किया और विधानसभा में हंगामा किया। इसके बावजूद सदन ने कांग्रेस विधायक विमल को तीन दिन के लिए सदन से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।