गुजरात के वापी में दिनदहाड़े 10 करोड़ की लूट

0

आईआईएफएल गोल्ड लोन ऑफिस में नकाबपोश लुटेरों का कारनामा



अहमदाबाद/वापी, 09 जनवरी (हि.स.)। शहर के हृदयस्थली के रूप में शुमार चाणोद इलाके में गुरुवार सुबह आईआईएफएल गोल्ड लोन और फाइनेंस ऑफिस में कर्मचारियों को बंधक बनाकर 8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के साथ करीब 10 करोड़ रुपये की लूट की गई है। लुटेरों ने महज 10-15 मिनट में लूट की इस पूरी घटना को अंजाम दिया।

वापी के चाणोद इलाके में चंद्रलोक अपार्टमेंट की पहली मंजिल पर गुरुवार की सुबह करीब पौने नौ बजे 6 नकाबपोश बदमाश घुसे और रिवाल्वर और घातक हथियारों के बल पर सेलो टेप से सभी कर्मचारियों को बांध दिया। लॉकर की चाबी लेने के बाद लुटेरे लॉकर में से 8 करोड़ से अधिक का सोना लूट कर फरार हो गए। लूट की वारदात को महज 10-15 मिनट में अंजाम दिया गया। कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि नकाबपोश लुटेरे कुर्ता और जैकेट पहन कर आए थे। घटना के मद्देनजर पूरे राज्य के साथ-साथ आसपास के राज्यों में भी नाकाबंदी की सूचना दी गई है।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच शुरू कर दी है। वलसाड के एसपी सुनील जोशी ने बताया कि आईआईएफएल निजी स्वर्ण ऋण और वित्त कार्यालय में यह लूटपाट की वारदात हुई है। पुलिस ने इस संबंध जांच शुरू कर दी है और महाराष्ट्र की सीमा सहित जिले और राज्य में नाकाबंदी करने का निर्देश जारी किया है। पुलिस इस तथ्य की आगे की जांच कर रही है कि कार्यालय के बाहर निजी सुरक्षा होने के बावजूद कर्मचारियों को कैसे  बंधक बनाया गया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *