अहमदाबाद, 26 मई (हि.स.) । लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात पहुंचे। सरदार पटेल को नमन करने के बाद मोदी भाजपा दफ्तर गए जहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने सूरत अग्निकांड पर दुख जताते हुए कहा कि आज का कार्यक्रम सूरत के पीड़ितों को समर्पित है। यह जीत गुजरात भाजपा के लिए उत्साह का मौका है, लेकिन सूरत की घटना की वजह से जश्न नहीं मनाया जाएगा। सूरत अग्निकांड का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं कल से यह निर्णय नहीं ले पा रहा था कि कार्यक्रम में जाऊं या नहीं। एक ओर करुणा थी तो दूसरी ओर कर्तव्य।
लोकसभा चुनाव में जीत पर प्रधानमंत्री ने कहा कि यह चुनाव मोदी ने नहीं देश की जनता ने लड़ा। जनता से मिली जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाएंगे। मैंने छठे चरण के मतदान के बाद ही कह दिया था कि इस बार सीटों का आंकड़ा 300 के पार होगा।
सोशल मीडिया के जरिये लोग पार्टी से जुड़े और आजादी के बाद पहली बार बहुमत पाने का रिकॉर्ड टूटा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पर देश ने भरोसा जताया है कि सरकार सुरक्षा देगी। हमें पांच साल के लिए विश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि जीत की पहली शर्त यही होती है कि इसे पचाने की क्षमता होनी चाहिए। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय पूरी दुनिया में मोदी-मोदी की गूंज है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने पूरी दुनिया में देश और गुजरात का मान बढ़ाया है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं के समक्ष आतंकवाद को रोकने से लेकर आम आदमी के लिए किए गए मोदी के काम गिनाए। उन्होंने कहा कि दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी अपने घर आए हैं।